उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा वांछित अभियुक्तगणों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व राजेन्द्र सिंह जैन वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के निर्देशन में रामेंग पाटीदार थानाधिकारी, खैरोदा मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 212/2023 धारा 353,33,392 भादसं व 25(6) आम्र्स एक्ट में अभियुक्तगण 01. लक्ष्मण लाल पिता चुन्नीलाल निवासी डोडियाखेडा हाल मेनार थाना खेरोदा जिला उदयपुर 02. दिनेश कुमार उर्फ पपसा पिता मांगीलाल निवासी बामणिया थाना खेरोदा जिला उदयपुर को गिरफतार किये जाकर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया जाकर जे.सी. करवाये गये है।
लूट व राजकार्य में बाधा डालने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
