उदयपुर। जिले के खेरोदा थानान्तर्गत गत थाना खेरोदाः- दिनांक 12.09.2020 को अभियुक्त संजय मेनारिया को अवैध पिस्टल लेकर घुमतें हुए को गिरफ्तार किया जाकर पिस्टल जब्त की गयी थी। अनुसंधान में अभियुक्त ने उक्त पिस्टल रमेशचन्द पिता गंगाराम निवासी ढीमडा थाना वल्लभनगर द्वारा बेचना बताया गया था। जिस पर आरोपी रमेशचन्द की तलाश प्रारम्भ की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा वांछित अभियुक्तगणों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व श्री राजेन्द्र सिंह जैन वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में श्री रामेंग पाटीदार थानाधिकारी, खैरोदा मय टीम द्वारा अवैध पिस्टल बेचने के मामले में आरोपी रमेशचन्द पिता गंगाराम निवासी ढीमडा थाना वल्लभनगर को जरिये प्रोडेक्सन वारंट जिला कारागृह चितोडगढ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में अपहरण, लूट एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन है।
अवैध पिस्टल बेचने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
