घर-घर जाकर पेयजल सुविधा का लिया जायजा

गर्मियों में समुचित प्रेशर के साथ शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
उदयपुर, 14 मई। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल देर शाम सिटी राउंड पर रहे। उन्होंने सूरजपोल क्षेत्र के खटीकवाड़ा इलाके में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कलक्टर ने घर-घर जाकर आमजन से पूछा कि-पानी पूरा आ रहा है या नहीं। इस पर सभी ने जवाब दिया कि पेयजल सप्लाई सुचारू एवं व्यवस्थित है। शहरवासियों पेयजल सप्लाई की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की।
निरीक्षण के दौरान विभाग के तकनीकी कर्मियों ने प्रेशर मीटर के माध्यम से जिला कलक्टर को पानी के प्रेशर से अवगत कराया और पानी का क्लोरीन टेस्ट कर गुणवत्ता की जानकारी भी दी। कलक्टर ने प्रेशर और सप्लाई के बारे में नागरिकों से जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को ग्रीष्म ऋतु में पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति के निर्देश दिए। वहीं पानी की गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया। इस अवसर पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहनलाल मीणा ने अवगत कराया कि क्षेत्र में प्रतिदिन दो घंटे शुद्ध पेयजल की सप्लाई उचित प्रेशर के साथ की जा रही है। जिला कलक्टर के निर्देश पर गुरुवार को विभाग के अभियंताओं की टीम विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सप्लाई प्रेशर एवं गुणवत्ता की जांच करेगी। कलक्टर के दौरे के दौरान अधीक्षण अभियंता मोहनलाल मीणा, अधिशासी अभियंता विमल प्रकाश, सहायक अभियंता निर्मल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश बैरवा एवं स्मार्ट सिटी के कंसलटेंट व कार्मिक उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!