विधायक जैन व मीणा ने शतरंज खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

अनुशासन के साथ अपनी दक्षता का परिचय दे खिलाड़ी-विधायक जैन
उदयपुर, 14 मई। खेल के क्षेत्र में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों को पूर्ण अनुशासन के साथ अपनी दक्षता का परिचय देते हुए लक्ष्य को हासित करना चाहिए। खेल को खेलभावना से खेले। यह बात उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने किंगडम ऑफ़ चैस की मेजबानी में एमडीएस स्कूल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा,, एनएमसी वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष विवेक सिंह राजावत, एमडीएस स्कूल के डायरेक्टर शेलन्द्र सोमानी एवं भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट के कप्तान कुलदीप सिंह राव रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक चंद्रजीत राजावत ने बताया कि प्रतियोगिता में दक्षिता कुमावत ने 6 में से 6 अंक बनाकर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रहते हुए 4000 रुपये इनामी राशि प्राप्त की। इसी क्रम में दिव्यांशु बाबेल ने द्वितीय स्थान, प्रणय चोरड़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही रिशान जैन, अमय जैन, हिमांशु त्रिवेदी, आयुष लोढ़ा, मेहुल पालीवाल, विहना कोठरी, विआंश भटनागर टॉप 10 में रहे। 15 आयु वर्ग में शिखर करण प्रथम, प्रत्युष भट्टाचार्य एवं हर्षवर्धन शर्मा विजेता रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!