सुरेशचंद्र जिलाध्यक्ष, जगदीश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पंकज महासचिव
फतहनगर। रविवार को उदयपुर स्थित नाकोड़ा पब्लिक स्कूल में राजस्थान आचार्य ब्राह्मण समाज विकास समिति मुख्यालय सनवाड की बैठक हुई जिसमें सुरेशचंद्र आचार्य सनवाड निर्विरोध उदयपुर के जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
समिति के महासचिव पवन आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेशचंद्र आचार्य ने अपनी जिला कार्यकारिणी घोषित की जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश आचार्य, महासचिव पंकज आचार्य, सचिव मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष प्रवीण आचार्य, कोषाध्यक्ष अनिल आचार्य, संगठन मंत्री हीरालाल आचार्य, प्रचार मंत्री उमेश आचार्य, शिक्षा मंत्री नितेश आचार्य एवं अनुशासन मंत्री शेखर आचार्य को मनोनीत किया। समाजसेवी हीरालाल आचार्य, गोविंद आचार्य व मांगीलाल आचार्य को संरक्षक बनाया गया। इससे पूर्व बैठक की अध्यक्षता सुरेशचंद्र कोठारिया ने की। चुनाव पर्यवेक्षक सत्यनारायण आचार्य कोठारिया थे। बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी के कमलेश आचार्य, अरुण आचार्य, रोशन आचार्य, गोविंद आचार्य एवं उदयपुर शहर एवं ग्रामीण के समाजजन मौजूद रहे।