फतहनगर. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने पदोन्नति के विषय को लेकर संयुक्त निदेशक उदयपुर मंडल से दूरभाष पर वार्ता की.
वार्ता के दौरान संयुक्त निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा सभी प्रकार की पदोन्नतियां आचार संहिता हटने पर होगी. इससे पूर्व तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों से संबंधित विभाग द्वारा वरिष्ठता सूची में नाम शामिल करना, योग्यता अभिवृद्धि,संशोधन से संबंधित कार्यों के लिए जिला अनुसार कैंप आयोजित कर शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। वरिष्ठता सूची जारी होने पर आपातियां आमंत्रित की जायेगी। द्वितीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति की सूचियां जारी हो चुकी है जिनके एसीआर बकाया है वे समय पर जमा करावे.