साधु की मौत, वारिसान का नहीं लगा पता,पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में

फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड.3 स्थित कलकी मंगरी क्षेत्र में रहने वाले एक साधु की बीमारी के बाद मौत हो गयी। साधु के वारिसान का पता नहीं लगने से शव सनवाड अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार शंकरदास पिता हरिदास महाराज करीब 20 वर्ष से वार्ड 3 स्थित कलकी मंगरी में स्वयं के मकान में व मंदिर बनाकर साधुवेश में रह रहा था जिसकी शनिवार को मृत्यु हो गयी। साधु के पास मिले आधार कार्ड में उसका निवास जमैयलपुर गोलाखीरी उत्तर प्रदेश बता रखा है। इस पते पर जानकारी दी गयी लेकिन यह पता सही नहीं पाया गया। ऐसे में पुलिस ने साधु का शव सनवाड़ मोर्चरी में रखवाया है। उक्त साधु के कोई वारिसान हों तो वे थाना फतहनगर के दूरभाष नं.02955 220014 पर अथवा चल दूरभाष नं. 9983537562 पर सम्पर्क कर सकते हैं। वारिसान उपस्थित नहीं होने पर सरकारी संस्था द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!