उदयपुर। नेशनल कराटे चौंपियनशिप के लिए आज उदयपुर की टीम देहरादून के लिये रवाना हुई।
उदयपुर जिला कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजू सिंह ने बताया कि जिसमें महिला वर्ग मे काजल वैष्णव, संध्या वैष्णव-वरिष्ठ, पुरुष वर्ग मे यश कोठारी, आदित्य सिंह भाग लेंगे। 8 से 12 तक देहरादून में होने वाली नेशनल कराटे चौंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। उदयपुर टीम के कोच ललित बैरागी है।
नेशनल कराटे चौंपियनशिप के लिए उदयपुर की टीम रवाना
