रोटरी बजाज भवन में दिव्य सहस्त्रार पूजा सम्पन्न

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं सहज योग ध्यान केंद्र उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज रोटरी बजाज भवन में दिव्य सहस्त्रार पूजा संपन्न हुई।
क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने बताया कि शंखनाद और नगाड़े के साथ आदिशक्ति का आगमन हुआ और स्वागत के साथ सूक्ष्म ध्यान द्वारा अपने चक्रों और नाडिय़ों का संतुलन किया गया। छोटे बच्चों ने विश्व शांति और कल्याण की प्रार्थना के साथ गणेश वंदन की प्रस्तुति की और पुष्प समर्पण कर श्री आदि शक्ति का पूजन किया गया। महाआरती के साथ पूजा पूर्ण हुई।
वसुदेव कुटुंबकम की पर्याय यह पूजा सहज योगिनी बहन श्रीमती नीतिका एवं जयदीप सिंह चंदेल ने की। इस अवसर पर भजन की प्रस्तुति अंजन दीप सिंह, नमिता दीदी, हर्षिता दीदी,  अखिलेश भैया, अनंत भैया, खुशी सोलंकी ने की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष गिरीश मेहता, सचिव विवेक व्यास एवं अनंत बंसल ने पूजा में भाग लिया। सहज संस्था प्रमुख नरेंद्र औदिच्य, बसंत पुरोहित ने बताया कि संस्था द्वारा प्रति रविवार को भूपालपुरा में निःशुल्क ध्यान सिखाया जाता है। संस्था द्वारा रोटरी क्लब का आभार व्यक्त कर गिरीश मेहता को पुष्प गुच्छ भेंट किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!