दो दिवसीय ओम बन्ना का  जन्मोत्सव आयोजन धूम धाम से संपन्न

उदयपुर। श्री ओम बन्ना मंदिर बलीचा धाम पर दो दिवसीय जन्मोत्सव आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ, संरक्षक कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि प्रात काल दुग्धाभिषेक श्रृंगार धराया गया और पूजा पाठ हुए, प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व ही भक्तो का जमावड़ा होने लगा,
दिन में कन्या पूजन कर भोजन प्रसादी रखी गई | शाम को कुलदेवी माता नागणेशीय माताजी व बाबा भैरवनाथ की महाआरती की गई व जन्मोत्सव आयोजन के बाद केक काटकर व प्रसादी भोग धराकर भव्य आतिशबाजी की गई ,जिसमे भक्तो ने झूमकर आनंद लिया
रात्रि को भजन संध्या का आनंद लेते हुए दूसरे दिवस गादीपति बनने के बाद आध्यात्मिक नामकरण आरपी सिंह से बने श्री रविन्द्र बापू किया गया,
जिसमे  महंत राधिका शरण  शास्त्री, संत संप्रदाय अध्यक्ष महंत इंद्रदेव दास ,महंत  विरम नाथ महाराज, सगसजी महाराज गादीपति मिट्ठालाल , महंत दयाराम महाराज व भक्त इस कार्यक्रम के साक्षी बने
अब भक्तों के बीच इस आध्यात्मिक नाम से बलीचा धाम गादीपती रविंद्र बापू धार्मिक अलख को जगायगे और धार्मिक पथ मार्गदर्शक के रूप में कार्य करेगे
इस मौके पर पूर्व प्रधान तख्त सिंह शक्तावत, बजरंग सेना करणवीर सिंह राठौड़ ,हेमेंद्र सिंह आकोलागढ़ ,सेवक चेन सिंह राजावत ,इंद्रजीत सिंह कडा, चंद्र सिंह सिसोदिया विक्रम राजपुरोहित, ओमपाल सिंह सारंगदेवत , पंकज पटेल, कानजी महाराज आदि उपस्थिति रहे

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!