उदयपुर। पूज्य जेकबआबाद सिंधी पंचायत व हिरणमगरी सिंधी युवा संगठन द्वारा आयोजित दस दिवसीय वर्कशॉप के विधार्थियो को सर्टिफिकेट देखकर सम्मान किया
पूज्य जेकबआबाद सिंधी पंचायत के अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि पूज्य जेकबआबाद सिंधी पंचायत व हिरणमगरी सिन्धी युवा संगठन के सयुक्त तत्वावधान में शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में निशुल्क वर्कशॉप
पूज्य जेकबआबाद पंचायत व हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन द्वारा आयोजित दस दिवसीय निशुल्क वर्क शॉप चल रही थी इसमें 190 विधार्थियो ने अपनी भागीदारी दी , जिसमें योगासन , मेहंदी, हेयर आर्ट, चॉकलेट प्रशिक्षण, डांस ,अँग्रेजी ,मेकअप की वर्कशॉप मे समाज की बेटियाँ सीखा और 5 मई रविवार को शक्तिनगर स्थित झूलेलाल भवन में वर्कशॉप के सभी विद्यार्थी को सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया।
हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन के राहुल निचलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे ओर बच्चों मनोबल बढाकर उनका सम्मान किया, इस निशुल्क वर्कशॉप मे हर वर्ग के विधार्थी ने बढ चढ कर भाग लिया इस वर्कशॉप के बीच में और बच्चे पर जुडने के लिए प्रयास किया पर सभी क्लास फुल हो गई थी विधार्थियो के उत्साह को देखते हुए यह वर्कशॉप शहर के अन्य क्षेत्रों के सिन्धी समाज भवनों में भी स्कूल ग्रीष्मकालीन अवकाश में आगे भी लगाए जाएंगे।