मेहता हिन्दुस्तान स्काउट के संभाग मुख्यालय कमिश्नर (जनसंपर्क),वर्मा संभाग सचिव व शर्मा संभाग संयुक्त सचिव नियुक्त

शासन सचिव स्कूल शिक्षा व राज्य मुख्य आयुक्त कृष्ण कुणाल व राज्य सचिव ने संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया नियुक्ति पत्र

फतहनगर। शासन सचिव (स्कूल शिक्षा) व हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त कृष्ण कुणाल एवं राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने मावली ब्लॉक के शारीरिक शिक्षक गोपाल लाल मेहता( मेनारिया)को हिन्दुस्तान स्काउट एवं गाइड के उदयपुर संभाग मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क), वल्लभनगर ब्लॉक के अध्यापक मदनलाल वर्मा को उदयपुर संभाग मुख्यालय सचिव, आमेट (राजसमंद) ब्लॉक के शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार शर्मा को संभाग मुख्यालय संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त किया है। दोनो के संयुक्त हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र जारी किया गया। मेहता उदयपुर जिले के मावली ब्लॉक के राउप्रावि गंदोली (सांगवा) में शारीरिक शिक्षक एवम हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय आयुक्त के पद पर कार्यरत है। उनके स्काउट के अनुभव, तीन दशक के खेल, पत्रकारिता व जनसंपर्क के क्षेत्र में अनुभव एवं संगठन के प्रति निष्ठा,कार्य दक्षता के आधार पर दो वर्षों के लिए यह नियुक्ति दी गई है। मदन लाल वर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट में अध्यापक एवं 4 वर्षों से हिंदुस्तान स्काउट गाइड के जिला सचिव के पद पर कार्यरत हैं। मनोज कुमार शर्मा राजसमंद जिले के आमेट ब्लाक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढेलाना में शारीरिक शिक्षक एवं विगत 3 वर्षों से हिंदुस्तान स्काउट में राजसमंद जिला सचिव के पद पर कार्यरत हैं। आज राज्य सचिव नरेन्द्र ने महावीर जैन विद्यालय संस्थान कीर की चैकी में चल रहे सात दिवसीय संभागीय स्तरीय स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर में तीनों ही शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी 200 संभागियों की मौजूदगी में अपने नियुक्ति पत्र सौंप कर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड संगठन की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने की अपने-अपने पद जिम्मेदारी सौंपी और बधाई दी। सभी संभागियों ने तीनों ही नवनिर्वाचित संभाग पदाधिकारी का स्काउट क्लैप कर स्वागत व अभिनंदन किया। राज्य सचिव नरेंद्र आदित्य ने बताया कि तीनों ही शिक्षकों द्वारा पूर्व में दिए गए दायित्व के अनुरूप जिले में उत्कृष्ट कार्य कर संगठन की गतिविधियों को नई ऊंचाइयां प्रदान करने पर एवं उनके कार्य अनुभव, दक्षता एवं क्षमता के आधार पर उन्हें पूरे संभाग का दायित्व सोपा गया है। ताकि संगठन की गतिविधियां संभाग में तेजी से बढ़ सके। राज्य कार्यकारिणी द्वारा गत दिनों प्रमुख शासन सचिव स्कूल शिक्षा व राज्य मुख्य आयुक्त को तीनों शिक्षकों की पदोन्नति की अनुशंसा भेजी गई थी जिस पर स्वीकृति के बाद यह नियुक्तियां की गई। उक्त जानकारी हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड के संभाग मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क अधिकारी गोपाल मेहता मेनारिया ने दी।

चंगेड़ी में आज निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 
फतहनगर। जीबीएस जनरल हॉस्पिटल उदयपुर की ओर से चंगेड़ी में सोमवार को चारभुजा मंदिर पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में रजिस्ट्रेशन करवाने पर सभी तरह का इलाज निःशुल्क किया जाएगा एवं सभी तरह की जांच सीटी स्कैन, एमआरआई,सोनोग्राफी निःशुल्क रहेगी एवं उदयपुर जाने हेतु बस सुविधा भी निःशुल्क रहेगी। मरीजों को बस द्वारा यहां से ले जाया जाएगा और वापस छोड़ा जाएगा। भोजन व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। चारभुजा मंदिर पर परामर्श शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!