प्रतापगढ़ -सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में 

प्रतापगढ़। रविवार  05 मई 2024 को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय सत्संग हुआ। व्यक्तियों के सामाजिक और आध्यात्मिक पुनरुत्थान के मूल उद्देश्य के मद्देनज़र इस सत्संग समारोह में tv के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन का प्रसारण किया गया। इस सत्संग समागम में विशेष तौर पर गौर करने वाली बात यह थी कि यहां पर छोटे- बड़े, अमीर-गरीब सब के लिए एक समान व्यवस्था की गई थी। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव देखने को नहीं मिला। सत्संग में समाज में व्याप्त तमाम तरह की बुराइयों को छोड़ने की प्रेरणा दीगई। सत्संग में शिक्षा दी गई की चोरी, ठगी-रिश्वतखोरी, मिलावट खून खराबा, नशा करने से व्यक्ति घोर पाप का भागी बन जाता है। जिसका भुगतान उसे नरक की घोर यातना, 84 लाख योनियों का कष्ट के रूप में उठाना पड़ता है। सत्संग में मनुष्य जीवन के अहमियत के बारे में बताया गया। साथ ही मनुष्य जीवन के मूल्य उद्देश्य के बारे में भी बताया गया, जिस से लोगों में सतभक्ति की प्रेरणा जगी।   इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!