मेवाड़ की लोक संस्कृति और विरासत से अभिभूत हुई अमेरिका की एक्टिंग एम्बेसेडर व मिनिस्टर काउंसलर

पर्यटन उपनिदेशक ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, कला-संस्कृति से कराया रूबरू
उदयपुर, 4 मई। नई दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुतावास की एक्टिंग एम्बेसेडर प्रेट्रिशिया ए लेसिना और मिनिस्टर काउंसलर ऑफ पब्लिक अफेयर्स ग्लोरिया एफ बारबेना उदयपुर और पाली जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को उदयपुर पहुंची।
पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से उदयपुर आए प्रतिनिधियों की जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना ने महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी की। इसके पश्चात दोनों प्रतिनिधियों ने सिटी पैलेस का भ्रमण किया। यहां पर्यटन विभाग के अधिकृत गाइड नितिन शर्मा ने उन्हें मेवाड़ की कला-संस्कृति और विरासत से अवगत कराया। उन्होंने सिटी पैलेस में सिल्वर ज्वैलरी, क्रिस्टल गैलेरी का बारिकी से अवलोकन किया। साथ ही जनाना महल के भी कुछ हिस्से का भ्रमण कर ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी ली। इसके पश्चात पंचवटी क्षेत्र की स्थित विंटेज आर्ट गैलेरी पहुंच कर चित्रकला की बारिकी व रंगों के मिश्रण के बारे में जानकारी ली तथा कुछ पेंटिंग भी क्रय की। सहेलियों की बाड़ी के समीप आर्ट गैलेरी से चांदी के कुछ आभूषण और आइटम भी क्रय किए।
उपनिदेशक पर्यटन ने बताया कि दल रविवार को पाली जिले के रणकपुर के लिए प्रस्थान करेगा। रात्रि विश्राम जवाई में करने के बाद अगले दिन 6 मई को वापस उदयपुर आकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!