उदयपुर 15 सितम्बर / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर नारायण सेवा संस्थान दिल्ली के लाल किला प्रांगण में शनिवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ केम्प में दिव्यांगता निवारण शल्य चिकित्सा चयन, कृत्रिम अंग एवं कैलिपर माप तथा सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित करेगा ।
संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल ने बताया की लवकुश रामलीला कमेटी के निर्देशन में होने वाले इस विशाल केम्प में दिव्यांगजन को उनकी जरुरत के मुताबिक व्हीलचेयर , ट्राइसाइकिल, वॉकर, वाकिंग स्टिक, श्रवण यंत्र, मोबाइल सुधार किट व दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीने वितरित की जाएंगी ।