लुहारिया में मनाया हिंदी दिवस

प्रतापगढ़ 15 सितम्बर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय लुहारिया में 14 सितंबर को हिंदी दिवस का आयोजन किया गयाजिसमें आमंत्रित राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने अपनी काव्य रचना का पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तो विद्यार्थियों द्वारा भी हिंदी भाषा आधारित भाषण व कविताओं का प्रस्तुतीकरण किया गया।

 प्रसिद्ध गीतकार और राष्ट्रीय स्तर के कवि हरीश व्यास ने अपने गीतों के द्वारा कांठल की धरा और राजस्थान के गौरव का सजीव वर्णन किया। हिंदी हिंदू हिंदू संस्कृति से अपनी पहचान“ कविता के माध्यम से हिंदी की महत्ता प्रतिपादित की। अखिल भारतीय कवि सुरेंद्र सुमन ने हिंदी भाषा के मातृत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही आजादी के दीवानों को नित नित शीश झुकाए“ कविता द्वारा विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जगाई। कवि धनपाल धमाका ने अपनी पैरोडी के द्वारा कोरोना जैसी महामारी पर अदभुत प्रस्तुति दी। वहीं कवि हरिओम हरपल ने मालवी भाषा में समाज की कुरीतियों पर हास्य व्यंग किया। प्रधानाचार्य अंकुश शर्मा द्वारा स्वरचित कविता का पाठ व सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन कवि सुरेन्द्र सुमन और वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र टेलर द्वारा किया गया।

जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को

प्रतापगढ़ 15 सितम्बर। जन अभाव अभियोग निराकरण व निराकरण समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार भवन प्रतापगढ़ के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

 अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तर पर सभी उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के माध्यम से बैठक में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टलदैनिक जनसुनवाईमुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त पत्रोंसमाचार पत्रों में प्रकाशित शिकायतों की प्रगति की समीक्षा होगी। इसके अलावा जनसुनवाई कर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन होने के कारण 15 सितम्बर के स्थान पर 16 सितम्बर को जनसुनवाई आयोजित की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए

नोडल अधिकारी नियुक्त

प्रतापगढ़ 15 सितंबर। खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने के संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

 जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के संबंध में ई-मित्रों के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार (8769042373) को नोडल अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल मीणा (9887565431) को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रतापगढ़ में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर की भर्ती 16 सितंबर से

प्रतापगढ़ 15 सितम्बर। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषदनई दिल्ली व भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत प्रतापगढ़ जिले के ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों के लिए सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम 16 सितम्बर से आयोजित होगा।

रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर के भर्ती अधिकारी पुखलेश चौधरी ने बताया कि 16 सितंबर को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपोल प्रतापगढ़, 17 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमोत्तर, 19 को हरीश आंजना राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय छोटीसादड़ी, 20 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धरियावद, 21 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुहागपुरा, 22 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलखूंट, 23 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी अरनोद एवं 24 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दलोट में भर्ती कैंप आयोजित किया जाएगा।

 उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा में बेरोजगार युवक अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। यह भर्ती प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके तहत सुरक्षा जवान के 325 एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के 25 पदों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी दसवीं कक्षा पास है व लंबाई 168 सेंटीमीटर सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास 170 सेंटीमीटर लंबाईवजन 56 से 90 किलो आयु 21 वर्ष से 36 वर्ष होनी आवश्यक है। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षेत्रों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूल दस्तावेज सभी मार्कशीट की फोटो कॉपीआधार कार्डस्वयं के दो फोटो के साथ उपस्थित हो सकेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए डबल्यूडबल्यूडबल्यूडॉटएसएससीआईइंडियाडॉटकॉम व 8000019840 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!