टीम परिवहन की बदौलत आसान हुई वाहनों को पाने की राह

लोकसभा आम चुनाव-2024
कार्मिक 20 दिन जुटे, एकत्रित किए कुल मिलाकर करीब 800 वाहन, हाथों-हाथ सौंपे
वाहन चालकों ने भी व्यवस्था पर जताया संतोष, जताया परिवहन विभाग का आभार
रवानगी की पूर्व रात्रि कीर्तन कर और झूमकर चुनाव ड्यूटी के प्रति दिखाया उत्साह
राजसमंद। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा के निर्देशन में परिवहन विभाग की टीम द्वारा गत 20 दिनों से की जा रही मेहनत आखिर रंग लाई। उन्होंने बताया कि उनका पूरा स्टाफ कई दिनों से वाहनों के अधिग्रहण में लगा था। वाहनों को लाने के लिए उन्होंने अपने प्रकोष्ठ के कार्मिकों को क्लस्टर में बांटा और अलग-अलग स्थानों पर वाहन तलाशने भेजा। उनकी टीम ने भी बखूबी काम करते हुए वाहन अधिग्रहित किए और बाल कृष्ण स्टेडियम लेकर आए जहां से समय पर मतदान दलों और विभागों को आवंटित किए गए।

जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि उन्होंने मतदान दलों के लिए 284 वाहन भेजे तो वहीं 30 आरक्षित रखे गए। ऐसे ही प्रशासन एवं पुलिस को मिलाकर विविध प्रयोजनों, दायित्वों हेतु कुल मिलाकर करीब 800 वाहनों की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा की गई। दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रकार से वाहनों की व्यवस्था की गई।

डॉ शर्मा ने बताया कि वाहनों का अधिग्रहण आसान काम नहीं था। जब वाहन चालकों से बात करते तो कई उत्साह से तैयार हो जाते तो कई वाहन चालक आने के प्रति अनइच्छा जाहिर करते। ऐसे में उन्हें प्रोत्साहित किया कि यह लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें भागीदारी देनी चाहिए। इस पर प्रेरित होकर सभी ने वाहन दिए। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की टीम ने 24 अप्रैल की रात्रि वाहन चालकों के लिए भोजन और 25 अप्रैल को सुबह अल्पाहार की भी व्यवस्था की। 24 अप्रैल की रात्री को तो वाहन चालकों ने स्टेडियम में गोल घेरा बना कर नृत्य भी किया और चुनाव ड्यूटी के प्रति उत्साह का परिचय दिया। सभी वाहन चालकों से परिवहन विभाग की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए आभार जताया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!