प्रतापगढ़ 24 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को श्री पंचमुखी बालाजी महाराज रातीघाटी मंदिर टाण्डा से पंचमुखी बालाजी संस्था की ओर से स्पेशल विशाल शोभायात्रा का आयोजन डीजे की धुम के साथ बालाजी महाराज व जयश्रीराम के जयकारे के उद्घोष के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में बालाली महाराज की विशेष आकर्षित झांकी सजाई गई।
गांव के दशरथ लबाना ने बताया कि शोभायात्रा से पूर्व श्री बालाली महाराज के मंदिर परिसर पर यज्ञ कर आहुतियां दी गई। उसके उपरान्त शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के भजन सहित घमर-घमर घोटो घुमादे म्हारा बालाजी, वीर हनुमाना अति बलवाना, छम-छम नाचे वीर हुनमाना, दुनिया ना चले श्रीराम के बीना राम ना चले हुनमान के बीना सहित विभिन्न भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं के पाव नही धमे। विशाल शोभायात्रा श्री पंचमुखी बालाजी महाराज रातीघाटी मंदिर से करमदीखेड़ा होते हुई, नई आबादी टाण्डा, पीपली चौक, विष्णु जी मंदिर होते हुए वापस श्री पंचमुखी बालाजी महाराज मंदिर पर जाकर श्री हनुमान जी की आरती व प्रसादी वितरण के साथ समापन हुई। इस अवसर पर राजु उस्ताद, भरत कुमार, मनोज कुमार, प्रहलाद, अर्पित लबाना, भंवर, रवि, विक्रम, प्रकाश, प्रविण, राकेश, अर्पित, मिलन, इन्द्रर लबाना सहित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरूष, नवयुवक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।