सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए सम्मान पत्र तैयार किया गया
उदयपुर के साहित्यकार भी सम्मिलित
उदयपुर / 14-09-22/ हरियाणा की जैमिनी अकादमी द्वारा हिन्दी दिवस पर एक अनूठी पहल की गई है। ऐसे व्यक्ति जो अपने हस्ताक्षर हिन्दी में करते हैं, उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। सर्वप्रथम उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सम्मान पत्र तैयार किया है। इसी क्रम में उदयपुर के साहित्यकार डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी भी सम्मानित हुए हैं। डॉ. छतलानी विश्व भाषा अकादमी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष व राजस्थान विद्यापीठ में सहायक आचार्य हैं और विगत 25 वर्षों से अपने हस्ताक्षर हिन्दी में करते आ रहे हैं। जैमिनी अकादमी के बीजेन्द्र जैमिनी ने बताया कि पहले इस तरह के सम्मान समारोह पानीपत में हुआ करते थे। अब काफी समय से ऑनलाइन संपन्न किए जा रहे हैं। जो सुविधाजनक भी है और समय व पैसे की बचत भी है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिन्दी दिवस पर यह कार्यक्रम मातृभाषा में हस्ताक्षर अभियान पर आधारित है। डॉ. छतलानी को “मातृभाषा हस्ताक्षर रत्न सम्मान – 2022” से सम्मानित किया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है कि भारत सरकार के विभिन्न विभागों में इण्डिया शब्द प्रयोग किया जाता है। इसे बदल कर भारत करने का कष्ट करें।