उदयपुर, 19 अप्रैल। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल शुक्रवार को जिले के सायरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दूरस्थ मतदान केंद्र कुर्रा का निरीक्षण किया। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी जायजा लिया।
जिला कलक्टर पोसवाल शुक्रवार को सायरा पहुंचे। वहां से तहसीलदार कैलाश इनाडिया, विकास अधिकारी शैलेंद्र जोशी सहित अन्य के साथ कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में स्थित दूरस्थ मतदान केंद्र राजकीय विद्यालय कुर्रा पहुंचे। केंद्र पर कुल 1250 मतदाता पंजीकृत हैं। जिला कलक्टर ने मतदान केंद्र तक के पहुंच मार्ग तथा अपेक्षित सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने राजकीय विद्यालय कुर्रा में चल रहे अध्ययन का भी अवलोकन किया। विद्यार्थियों से संवाद कर शैक्षिक स्तर की जानकारी ली। इसके पश्चात जिला कलक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरा पहुंचे। सीएचसी के सभी वार्डों का अवलोकन करते हुए ओपीडी और इनडोर में भर्ती मरीजों के संबंध में जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं तथा समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने मौसमी बीमारियों को लेकर सीएचसी स्तर पर आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए।