उदयपुर, 19 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी मतदाता जागरूकता गतिविधियों में स्कूली विद्यार्थी भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे है। इसका उदाहरण देखने को मिला उदयपुर के कोर्ट परिसर में।
बोहरा गणेश जी के जय श्री कॉलोनी में रहने वाली 9 वर्ष की दिव्यांशी अपने पिता एडवोकेट हरीश शर्मा के साथ कोर्ट परिसर पहुंची और अधिवक्ताओं एवं स्टाफ सदस्यों को स्कूल की ओर से चलाए जा रहे मेरा वोट मेरा अधिकार कैम्पन के बारे में जानकारी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया और हस्ताक्षर करवाए। दिव्यांशी शहर के संत तरेसा स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा है और उसने बताया कि विद्यालय में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत अब तक 536 लोगों को जागरूक कर चुकी है।
हाल ही में विभिन्न विद्यालयों के साथ जिला प्रशासन व स्वीप प्रकोष्ठ की बैठक में विद्यालयों को मतदाता जागरूकता में सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। इसके तहत सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां की जा रही है और बच्चे प्रेरित होकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है।
9 वर्षीय दिव्यांशी मतदान के लिए कर रही है प्रेरित संत तरेसा स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा है दिव्यांशी
