राजसमंद। लोकसभा चुनाव को लेकर नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक वरिष्ठ आईआरएस शिवप्रसाद एस नायर ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के द्वितीय तल स्थित सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के हॉल में संचालित एमसीएमसी प्रकोष्ठ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित, न्यूज़ चैनल एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचारों, पोस्ट आदि की निगरानी संबंधित गतिविधियों को देखा। साथ ही विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज निगरानी संबंधित गतिविधियों की भी जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न संचार माध्यमों में प्रकाशित एवं प्रसारित होने वाले समाचारों की प्रभावी निगरानी करने के निर्देश दिए। इस दौरान मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवेश परदेशी ने उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान की।
व्यय पर्यवेक्षक नायर ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ का किया औचक निरीक्षण
