उदयपुर, महान शिक्षाविद, प्रशासक व समाजसेवी पद्मभूषण डॉ. मोहन सिंह मेहता की 129 वीं जयंती आगामी शनिवार ,20 अप्रैल को भव्यता के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर विद्या भवन स्कूल प्रांगण में पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा।
विद्या भवन विद्या बन्धु संस्थान के आमोद प्रमोद मंत्री गोपाल कृष्ण बम्ब ने बताया कि कार्यक्रम में खासतौर पर सैंतीस वर्ष पूर्व , 1987 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का सपरिवार सम्मान किया जाएगा ।
इस अवसर पर विद्या बंधु संस्थान की वार्षिक पत्रिका *मुख पत्र* के 36 वें अंक का भी विमोचन किया जायेगा। मुख पत्र में विद्या भवन के पूर्व विद्यार्थियों , शिक्षकों , विद्या भवन प्रबंधन से जुड़े गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने संस्मरण लिखे गए हैं l
समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षिका आशा पोरवाल होगी। अध्यक्षता पूर्व विद्यार्थी आमोद माथुर करेंगे। विशिष्ट अतिथि मुकुल श्रीवास्तव होंगे l कार्यक्रम में विद्या बन्धु संस्थान की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा , विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र तायलिया, पूर्व अध्यक्ष अजय मेहता , मुख्य संचालक .डॉ अनुराग प्रियदर्शी , स्कूल प्रिंसिपल पुष्पराज सिंह राणावत सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।