लूट के मामले में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना झाडोलः दिनांक 08.06.2022 को प्रार्थी भगवतीलाल पिता नानालाल निवासी पारेवी, झाडोल, उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.06.2022 को मैं उदयपुर से मजदुरी के 25000 रुपये लेकर झाडोल आया। झाडोल से मेरे गांव के कमलेश की मोटरसाइकिल पर दोनो 8.30 पीएम पर गांव पारेवी के लिए निकले की समय 09.00 पीएम पर बांसवारी के पास पहुचे। जंहा पिछे से दो मोटरसाईकिल छः जने आये और हम दोनो के साथ तलवार व फैट से मारपीट कर मेरी जेब में रखे 25000 रूपये, फोन, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात ले लिये तथा कमलेश का भी फोन छिन कर मौके से भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 178/2022 धारा 341, 394 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया व दिनांक 07.09.2022 को प्रार्थी ज्ञानेष्वर पिता कमल चव्हाण निवासी षिवपुरा थाना झाडोल ने रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 06.09.2022 को मैं गवरी देखने ढीमडी गया था। मेरे साथ राहुल पिता नकालाल था। हम गवरी देखकर कुछ दुर गये की वहा मांगीलाल पिता प्रेमचन्द पारगी निवासी चतरपुरा व राजु पिता बाबुलाल गोदडा निवासी सरादीत व उनके साथ अन्य ने हमारे साथ मारपीट कर 2000 रुपये, मोबाइल व एचएमटी की घडी लूट कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 269/2022 धारा 341, 394, 34 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशानुसार कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं जितेन्द्रसिहं पुलिस उप अधीक्षक वृत झाडोल निर्देशन में भरतसिंह थानाधिकारी, झाडोल मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 178/2022 में फरार अभियुक्त रोशन पिता लालु निवासी गणेशपुरा, झाडोल जिला उदयपुर को व प्रकरण संख्या 269/2022 अभियुक्त राजेन्द्र पिता बाबुलाल निवासी सरादीत, बाघपुरा जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः भरतसिंह थानाधिकारी थाना झाडोल, मांगीलाल सउनि थाना झाडोल, हरिराम सउनि थाना झाडोल, चन्दुलाल सउनि थाना झाडोल, फरसाराम कानि 1714 थाना झाडोल, मगनलाल कानि 2464 थाना झाडोल, सुरेन्द्र सिंह कानि चालक 2589 थाना झाडोल।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!