डूंगरपुर जिले में एक दिन में 2 लाख 19 हजार 822 मतदाता पर्चियों और 70589 मार्गदर्शिका का वितरण घर-घर पहुंचा देश का गर्व, चुनाव का पर्व का संदेश

डूंगरपुर, 15 अप्रैल। जिले में रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर ’आओ बूथ चलो अभियान’ के तहत मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका वितरण किया गया। लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले के 1026 मतदान केन्द्रों पर ’आओ बूथ चले अभियान’ के तहत मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग, राजस्थान के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) एवं मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण के लिए आओ बूथ चलें अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आओ बूथ चले अभियान के दौरान मतदान केंद्र के साथ मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्चियों और मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है। ’आओ बूथ चले अभियान’ के तहत रविवार को जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2 लाख 19 हजार 822 मतदाता पर्चियों और 70589 मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। इस अवसर पर मतदान केंद्रों पर वोटर हेल्प लाइन एप, सी-विजिल, सक्षम और मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज की जानकारी भी दी गई। मतदाता शपथ भी दिलवाई गई। हर मतदाता तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर वोटर स्लिप और गाइड देकर मतदान के लिए मनुहार की जा रही है। इस अभियान में मतदाता उत्साह से भागीदारी कर रहे हैं। मतदान करने वाले मतदाताओं में वोटर स्लिप-गाइड को लेकर खासा उत्साह है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से 26 अप्रेल, 2024 को मतदान करने की अपील की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि आओ बूथ चलें अभियान के तहत डूंगरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26061, आसपुर में 42512, सागवाड़ा में 34637 तथा चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 116612 मतदाता पर्चियां बांटी गईं। इस प्रकर जिले में एक दिन में कुल 2 लाख 19 हजार 822 मतदाता पर्चियों के माध्यम से मतदाता जागरुकता लाई गई। वहीं, प्रत्येक परिवार में एक मतदाता मार्गदर्शिका पहुंचाकर 26 अप्रेल को मतदान करने की अपील की गई।  डूंगरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 8686, आसपुर में 11488, सागवाड़ा में 11545 तथा चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 38870 मतदाता मार्गदर्शिका बांटी गईं। इस प्रकार जिले में एक दिन में 70589 मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया।
डूंगरपुर जिले में कहां, कितने मतदाता
डूंगरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 263957, आसपुर में 272737, सागवाड़ा में 279157 तथा चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 253264 मतदाता हैं। इस प्रकार जिले में लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए कुल 1069115 मतदाता पंजीकृत हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!