शहर के नाट्य प्रेमियों के ग्रुप “रंगमंच” से निकलेंगी प्रतिभाएं एक दिन ऑस्कर लाएंगी, इसी उद्देश्य के साथ हम शहर की प्रतिभाओं को अभिनय का निशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह कहना है रंगमंच के संस्थापक मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाईन प्रोडूसर ) का
मुकेश माधवानी ने बताया कि सिनेमा से मेरा जुड़ा दो दशक से पुराना है। मेरा स्वप्न रहा है कि उदयपुर में फिल्म सिटी की स्थापना हो, और यहां की प्रतिभाओं को अभिनय के लिए मंच मिले, इसके लिए मैं प्रयासरत हूं।
मुकेश माधवानी ने बताया कि शहर में कई प्रतिभाएं हैं, जो सिनेमा से जुड़ना चाहती है और अभिनय में अपना भविष्य देखती है , लेकिन उचित मार्गदर्शन, मंच और प्रशिक्षण नहीं मिलने से वे आगे नहीं बढ़ पाते हैं। इसी उद्देश्य से रंगमंच की स्थापना की गई है, जिसमें शहर के नामी कलाकार विलास जानवे इस हेतु अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
मुकेश माधवानी ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि शहर की प्रतिभाओं को मंच और उचित प्रशिक्षण मिले, जिससे वे एक दिन अपनी प्रतिभा से ऑस्कर जैसे पुरस्कार लेकर उदयपुर और देश को गौरवान्वित करें।
रंगमंच थियेटर की वर्कशॉप में सीखे अभिनय के गुर
रंगमंच थियेटर ग्रुप की नाट्य कार्यशाला शनिवार को 100 फीट रोड स्थित अशोका पैलेस में हुई।
रंगमंच थियेटर ग्रुप के मार्गदर्शक और वरिष्ठ रंग निर्देशक विलास जानवे ने प्रतिभागियों को मुकाभिनय की बारीकियों से अवगत करवाया। कार्यशाला की शुरुआत में माइम एक्ट के बारे में बताया गया।
संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर पर अलंकृत विलास जानवे ने रंगमंच से जुड़ी नाट्य विधा के विभिन्न पक्षों की जानकारी दी और प्रयोग कराए।
रंगमंच ग्रुप के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि वर्कशॉप में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा तराशने का अवसर प्रदान किया गया।कार्यशाला के दौरान आगामी रंगमंचीय गतिविधियों पर भी चर्चा की