भव्य शोभायात्रा तैयारियां जोरों पर, रचेगा नया इतिहास
अग्रसेन जयन्ती पर अग्रबन्धु लेंगे सामूहिक अवकाश, प्रतिष्ठान रहेंगे बन्द
उदयपुर, 13 सितम्बर। श्री अग्रसेन जयन्ति महोत्सव समिति की कार्यकारिणी द्वारा अग्रसेन वैष्णव भवन सूरजपोल में पांचों समाज द्वारा आयोजित महा महोत्सव की आमंत्रण-निमंत्रण पत्रिका एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने वाली पुस्तिका का विमोचन एवं वितरण प्रारम्भ किया गया। वही जयन्ती महा महोत्सव, कार्यालय का भी उद्घाटन यही किया गया। इसमें सभी समाजजनों से यह भी निवेदन किया गया कि महाराज अग्रसेन भगवान की परम आराध्या कुल देवी माताश्री आद्य महालक्ष्मी जी के मेवाड़ एवं उदयपुर आगमन पर 16 सितम्बर शुक्रवार को उनकी भव्य अगवानी स्वागत-सत्कार, नगर सीमा से कर उनकी भव्य शोभा रथयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इसे ऐतिहासिक यात्र बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस दिन से अग्रसेन जयन्ती मुख्य महोत्सव 26 सितम्बर सोमवार तक अपने-अपने घर-प्रतिष्ठान, वाहन, उद्योग-व्यापार स्थल पर महाराज अग्रसेन साम्राज्य द्वारा प्रचलित ऐतिहासिक केसरिया अग्रध्वज पताका फहराये। इन दोनों दिन रात्रि में अपने निवास प्रतिष्ठान पर दीप माला प्रज्वलित करे-दीपोत्सव मनाये। दोनों दिन सभी अग्रबन्धु अपना कारोबार बन्द रखे-अवकाष लेवे एवं मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित हवन-पूजन, झण्डारोहण-शोभायात्रा-रथयात्रा, सांस्कृतिक संध्या व महाप्रसादी में सपरिवार समस्त नवआगन्तुक अग्रबन्धुओं सहित पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।
समाज के प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि सम्पूर्ण मेवाड़ के अग्रवाल समाज के लिये दोहरी खुशी-उत्साह, उमंग, जोश एवं दीपोत्सव सा माहौल बना हुआ है। एक और हर अग्रवाल समाज पंचायत अग्रबन्धु अग्रवाल समाज के कुल अधिष्ठाता भगवान महाराज अग्रेसन जी की 5146वीं अवतरण जयन्ति पर पूरे माह अग्रबन्धुओं के लिये खेलकूद, ज्ञान-विज्ञान, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा चैम्पियन आॅफ चैम्पियन प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। वही दूसरी ओर समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय मंत्री गोपाल गोयल, विनोद कुमार अग्रवाल के कुषल नेतृत्व में चलाई जा रही कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा को भव्य स्वागत सत्कार पूजन-अर्चन, अनुनय-विनय अपने प्रतिष्ठान में करने का परम् सौभाग्य की प्राप्त हो रहा है। यह पहला ऐतिहासिक अवसर है जब कुलदेवी मां स्वयं अपने कुल वशज के भक्तों के द्वार पर पहुंच उन्हें सम्पूर्ण सौभाग्य प्रदान कर रही है। समाज ही नहीं वरण अन्य वर्ग भी गांव-गांव, नगर-नगर, ढाणी-ढाणी मां आद्य लक्ष्मी की अगवानी हेतु बढ़चढ़ कर अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर उनकी आरती पूजा करने का लोभ संवरण नहीं कर पा रहे है।
नारायण अग्रवाल ने बताया कि पत्रक विमोचन में श्री अग्रवाल वैष्णव समाज अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक जयन्ती संजय अग्रवाल (कानूनगो) इसी पंचायत के महामंत्री एवं उप मुख्य संयोजक दिनेष बंसल, स्वागत समिति अध्यक्ष प्रवासी अग्रवाल समाज अध्यक्ष बालमुकुन्द पित्ती, लक्ष्करी अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष रामचन्द्र अग्रवाल, श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, धानमण्डी अग्रवाल समाज अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल तथा इन्हीं पंचायत के महामंत्री क्रमश राजेश अग्रवाल, शिवप्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, तरूण मंगल, पत्रक प्रकाश मुद्रन एवं विज्ञापन समिति संयोजक सी.पी. बसंल, शोभायात्रा संयोजक रविन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, राकेश गर्ग, सुनील अग्रवाल पांचों पंचायत महिला अध्यक्ष रष्मि गोयल, रमा मित्तल, अंजना अग्रवाल, हेमलता टेग्या, अमिता भण्डारी, महिला मंत्री रेखा अग्रवाल, संतोष पित्ती, अंजली गुप्ता, अनिता जैन, नीतु गुप्ता तथा अन्य समितियों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।