उदयपुर, 13 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में आयोजित हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में मंगलवार को आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय खेलों में भी खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा गया। इन ब्लॉक स्तरीय आयोजनों में ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत मंगलवार को क्रिकेट, हॉकी, वॉलीबॉल आदि खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिए अपना पूरा दम-खम लगाया। प्रत्येक ब्लॉक में हो रही इन खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। विभिन्न खेलों में रोचक मुकाबले देख ग्रामीण भी रोमांचित हो उठे और ऐसे लोकप्रिय व उपलब्धिमूलक आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
डिप्लोमा में प्रवेश के लिए तिथियां निर्धारित
उदयपुर, 13 सितंबर। जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथम वर्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) में प्रवेश सत्र 2022-23 के लिये पूर्व की प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रहे स्थानों पर सीधे प्रवेश के लिए दसवीं पास इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा प्रथम वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए आवेदन 19 सितंबर से 22.सितंबर तक कर सकते हैं।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बारहवीं (विज्ञान वर्ग) अथवा दो वर्षीय आईटीआई पास इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) के लिए आवेदन 16 सितंबर से 20 सितंबर तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी महाविद्यालय में कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।
राजस्व मंत्री 14 सितंबर को जिले के दौरे पर
उदयपुर, 13 सितंबर। प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट 14 सितंबर को सायं 4 बजे गोगुन्दा के सूरण ग्राम में माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल स्पर्द्धा के अवलोकन कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात् सायं 5.30 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
लंपी से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव
उदयपुर, 13 सितंबर। ग्राम पंचायत लोसिंग में मंगलवार को सरपंच बाबूलाल श्रीमाली के सहयोग से कृषि पशुपालन एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए प्रत्येक बाड़ों में मच्छर-मक्खी की रोकथाम के लिए ट्रैक्टर माउंटेड मशीन के द्वारा छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी नारायण मीणा, बड़गांव नोडल अधिकारी डॉ. दत्तात्रेय चौधरी, कमल सिंह पशुधन सहायक आदि उपस्थित थे।
जिला स्तरीय जन सुनवाई की बैठक अब 16 सितंबर को
उदयपुर 13 सितंबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई की 15 सितंबर को आयोजित होने वाली बैठक अब 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट स्थित राजस्थान सम्पर्क आईटी केन्द्र में आयोजित होगी। यह जानकारी अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर ने दी।
बेदला में आज जलापूर्ति शाम को होगी
उदयपुर, 13 सितंबर। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड के षष्टम सहेलियों की बाड़ी के अंतर्गत बेदला क्षेत्र में पाइन लाइन, वाल मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते बुधवार, 14 सितंबर को सुबह होने वाली जलापूर्ति शाम 5 बजे बाद की जाएगी। यह जानकारी विभाग की कनिष्ठ अभियंता दिव्या बंसल ने दी।