उदयपुर, 8 अप्रेल। लोकसभा चुनाव 2024 के स्वच्छ व निष्पक्ष पारदर्शी से संपादन कराने के लिए आदर्श आचार संहिता के पूर्ण पालन के साथ ही सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर नियंत्रण की कड़ी में चुनाव आयोग ने राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लि के एक अधिकारी के विरुद्ध चुनाव संबंधी गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर कार्रवाई की है।
मुख्य चुनाव अधिकारी के निर्देश पर राजस्थान स्टेट माइंस एण्ड मिनरल्स लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (माइनिंग) राजीव वर्मा को कॉर्पोरेट ऑफिस उदयपुर से हटाकर अग्रिम आदेश तक रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर में उपस्थिति देने के आदेश जारी किए गए है। कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) सुरेश कुमार जैन ने आदेश जारी कर वर्मा को तुरंत प्रभाव से रिलीव कर जयपुर रजिस्टर्ड कार्यालय में अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं।