उदयपुर। एकलिंगजी स्थित हेरिटेज गर्ल्स स्कूल का 10 वां स्थापना दिवस समारोह आज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
मुख्य अतिथि तुषार भंडारी व विशिष्ठ अतिथि तुलसी भाटिया ने केक काटकर सभी को शुभकामनायंे दी। इस अवसर पर बताया गया कि विद्यालय का राजस्थान में दूसरा व देश में तीसरे स्थान पर आंकलन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा मधुर गीत की प्रस्तुति दी गई।
भंडारी ने बताया कि यह एक पूर्णतया आवासीय एवं छात्रा विद्यालय है। जहंा बालिकाआंे के सर्वांगिण विकास पर पूर्ण ध्यान दिया जाता है। संस्थान के निदेशक एन.क.ेसिंह ने विद्यालय की विगत 10 वर्षो की प्रगति व उत्तरोत्तर उन्नति पर प्रकाश डाला। अन्त में प्राचार्या सुश्री अमिता तिवारी ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन भारती पंवार के निर्देशन में हुआ।