उदयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 4 के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर आदिनाथ भगवान का विधान, सांस्कृतिक संध्या और ध्वजा परिवर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अध्यक्ष कमल कुमार जैन ने बताया की प्रतिष्ठा चार्य श्री विनोद पगारिया के सानिध्य मे प्रथम दिन श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा और आदिनाथ भगवान का विधान धूम धाम से किया गया और शाम की सांस्कृतिक संध्या में मंदिर द्वारा संचालित श्री शांतिसागर जैन पाठशाला के बच्चो द्वारा धार्मिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर ब्राह्मी महिला परिषद द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में उप महापौर पारस सिंघवी,समारोह गौरव राजेश बी शाह, संदीप कोठारी, जीतेश जैन, श्रवण कवालिया, दिलीप गोदावत सहित समाजजन की उपस्थिति में प्रितेश जैन को जैन युवा रत्न से अलंकृत किया गया। समाज की प्रतिभा डॉक्टर आयुषी जैन, सी ए अशेष जैन, दीर्घ जैन, काव्य जैन, गर्विश जैन, हिलोरी जैन को सम्मानित किया गया और रमेश भामावात को होम्योपैथी चिकित्सा क्षेत्र में अपनी निशुल्क सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया गया, बांसवाड़ा से रिंकू भैया एंड पार्टी द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
महामंत्री बी एल गोदावत ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी श्रद्धालुओं ने 21 रसो द्वारा पंचामृत अभिषेक, 108 कलशो से दुग्धाभिषेक और वृहद शांति धारा का लाभ लिया, उसके बाद श्री जी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, उसके पश्चात संदीप जी कोठारी परिवार के द्वारा मंदिर जी के शिखर पर ध्वजा परिवर्तन किया गया, स्वामिवात्सलय के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ।