होटल पैरेलल और ऑरेका ने जीते मैच

 मेवाड़ कप 2024
– राहुल और नरेश मेन ऑफ द मैच
उदयपुर। मेवाड़ कप 2024 के तहत चल रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए मैच में पैरेलल होटल ने दी ताज होटल को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दी ताज होटल ने निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाएं। दी ताज होटल की ओर से प्रभाकर सिंह ने 22 रन एवं सुजल ने 20 रनों का योगदान दिया। पैरेलल होटल की ओर से तुलसी और प्रफुल्ल ने 2-2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में पैरेलल होटल ने निर्धारित लक्ष्य को 14.5 ओवर में हासिल कर लिया। राहुल ने शानदार अर्धशतक के साथ नाबाद 54 रन और बाबू सिंह ने नाबाद 41 रनों का योगदान दिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए पैरेलल होटल के राहुल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
रात्रि कालीन लीग मुकाबले में ऑरिका उदयपुर ने दी लीला पैलेस होटल को 38 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए औरीका उदयपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाएं। औरिका उदयपुर की ओर से प्रतीक ने 42 रन और राहुल जोशी ने 33 रनों का योगदान दिया। कृतेश माली और प्रीतम सिंह ने 2-2 प्राप्त किया। जवाब में दी लीला पैलेस होटल की टीम मात्र 101 रन ही बना सकी। दी लीला पैलेस होटल की ओर से प्रीतम सिंह ने नाबाद 48 रनों का योगदान दिया। उदयपुर की ओर से नरेश सिंघाल और पुखराज ने तीन-तीन विकेट हासिल किया। शानदार गेंदबाजी के लिए ऑरिका उदयपुर के नरेश सिंघाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!