उदयपुर। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य संभाग उदयपुर के तत्वाधान में मेघवाल समाज छात्रावास रूप सागर उदयपुर में चल रहे सात दिवसीय कब मास्टर फ्लॉक लीडर प्रशिक्षण शिविर का समापन सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ हुआ। डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गौरव सालवी ने बताया कि शिविर का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल के सानिध्य में संपन्न हुआ! शिविर के दौरान छात्रध्यापक एवं छात्रध्यापिकाओं स्काउटिंग की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया! जिसमें स्काउटिंग के बेसिक कोर्स, पायनियरिंग प्रोजेक्ट्स, गैजेट्स, प्राथमिक चिकित्सा, स्काउटिंग के मूल उद्देश्य के साथ बालक की प्रथम पाठशाला के अनुरूप प्रशिक्षण, प्रातः योग्य एवं रात्रि में कैंफायर का आयोजन करना मुख्य रहा।
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के अधिकारियों का आना-जाना रहा। शिविर के दौरान पुष्पेंद्र शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं छात्रावास कमेटी के पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया एवं शिविर संचालक दल की भूरी भूरी प्रशंसा की! इस दौरान स्वर्गीय ओंकार लाल जी मेघवाल सुखेर की स्मृति में उनके पिता मांगीलाल जी मेघवाल पिता स्वर्गीय उमाजी मेघवाल सुखेर के द्वारा छात्रावास में पांच छत पंखे सप्रेम सप्रेम भेंट किए! इस दौरान जिला प्रशिक्षक अनुराधा भी उपस्थित रहे।