राजसमंद में भव्य मशाल जुलूस के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

कलक्टर, एसपी, सीईओ ने भी मशाल जुलूस में लिया भाग
राजसमंद। जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता गतिविधियां जोरों शोरों से चल रही है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जे के मोड़ से जल चक्की चौराहे तक विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। इसमें जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया। मशाल जुलूस में राजिविका विकास स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, स्काउट गाइड, नर्सिंग  स्टूडेंट्स, महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं आदि शामिल हुए। मशाल जुलूस के माध्यम से आमजन को मतदान की तारीख 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया। जहां-जहां से यह मसाल जुलूस निकाला वहां लोग इसे देखने घरों और दुकानों से बाहर निकले। जुलूस के दौरान जिला कलेक्टर ने भी आमजन से अभिवादन कर मतदान की अपील की।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!