अवकाश में भी खुले रहेंगे निर्वाचन से जुड़े कार्यालय व प्रकोष्ठ, बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

उदयपुर, 30 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर राजकीय अवकाश में चुनाव संबंधी समस्त प्रकोष्ठ खुले रखने व अधिग्रहित कामिर्कों को नियमित उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कार्य में समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को निर्देश दिए है कि वे बिना अनुमति के न तो अवकाश का उपभोग करेंगे एवं न ही मुख्यालय छोडेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतदान 26 अप्रेल एवं मतगणना 4 जून को सम्पन्न होना नियत है। निर्वाचन विभाग को समय-समय पर निर्वाचन संबंधी वांछित सूचना प्रेषित की जानी होती है, जिनका संकलन सहायक रिटर्निंग अधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों से किया जाता हैं। इस हेतु निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रकोष्ठों व कार्यालय को चुनाव अवधि में नियमित खुला रखा जाना आवश्यक हैं। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि चुनाव अवधि के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचन से संबंधी समस्त प्रकोष्ठ, कार्यालय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय नियमित रूप से राजकीय अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे तथा अधिकारी-कार्मिक नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित रहकर चुनाव संबंधी कार्य का निष्पादन करेंगे एवं उनकी बिना अनुमति के न तो अवकाश का उपभोग करेंगे एवं न ही मुख्यालय छोडेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!