राजस्थान फेस्टिवल : सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में दिया मतदान अवश्य करने का संदेश

उदयपुर, 30 मार्च। राजस्थान दिवस के अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय पर राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन हुआ। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से आमजन को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप, सी विजिल एप सहित मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा जिले के समस्त स्मारकों, पार्को, प्रमुख सर्किल आदि पर लोक कलाकारों व स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां दी गई। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल फतहसागर पाल, सहेलियों की बाडी, सुखाडिया सर्कल, गणगौर घाट, दूध तलाई, आहाड़ संग्रहालय आदि स्थलों पर आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!