31 मार्च से 3 अप्रैल तक कार्यक्रम होंगे
उदयपुर । सकल जैन समाज का अग्रणी संगठन श्री मेवाड़ जैन युवा संस्थान भगवान ऋषभदेव का जन्म जयंती ‘प्रथमेश 2024’ का आयोजन करने जा रहा है। इसका आगाज 31 मार्च से होगा।
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर संस्थान के संरक्षक एवं नगर निगम उदयपुर के उप महापौर पारस सिंघवी ने बताया कि शहर के भी जैन पाठशाला के विद्यार्थियों के लिए आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के जीवन पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान आयोजित होगा। जिसका आयोजन हिरणमगरी सेक्टर तीन स्थित नेमीनाथ दिगंबर जैन मंदिर में होगा। वहीं शाम छह बजे आस्था का एक दीप, संत शिरोमणि के नाम दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आरके सर्कल पर आयोजित होगा।
संस्थान अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम 3 अप्रैल को टाउन हॉल में आयोजित होगा। इसमें सुबह सात बजे भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुनिश्री अनुचरण सागर, आर्यिका नमन श्री, एवं आर्यिका श्रीविनयप्रभा माताजी का सानिध्य प्राप्त होगा। शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण वाहन रैली, घोड़े, हाथी, बग्गियां एवं मनमोहक झांकियां होंग। कार्यालय अध्यक्ष शांतिलाल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मेवाड़ जैन युवा संस्थान की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित होगा। महामंत्र राजेश जैन ने बताया कि सकल जैन समाज को अपने प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे तक बंद रखने का आह्वान किया गयाहै। कार्यक्रम के ध्वजारोहण कर्ता पुष्पा देवी नागदा परिवार होंगे। मंत्री गौरव जैन ने बताया कि शाम सात बजे एक शाम आचार्य श्री विद्यासागर के नाम भक्ति संध्या भी आयोजित होगी। जिसका आयोजन नगर निगम प्रांगण में होगा।