उदयपुर। शहर के अशोकनगर मुख्य मार्ग स्थित जैनम ज्वैलर्स के मालिक अनिल जैन की हत्या तथा एक करोड़ के जेवरात लूट का आरोपी संदीप चौधरी को भूपालपुरा थाना पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उदयपुर लेकर पहुंची पुलिस ने बताया कि यही आरोपी है, जिसने आयड़ से भागते समय साजिद नामक युवक पर फायरिंग की और उसकी स्कूटी छीनकर भागा था। पुलिस ने बताया कि अब इस मामले का एक और अहम आरोपी आशीष चौधरी की तलाश जारी है, जबकि पुलिस घटना वाले दिन ही विकास चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी थी। इन्हीं तीनों आरोपियों ने मिलकर पहले लूट की साजिश रची थी। वह उदयपुर के जेवरात कारोबार स्थल पर रैकी कर रहे थे। तभी उन्हें पता चला कि जैनम ज्वैलर्स पर दुकान मालिक अनिल जैन ही मौजूद रहता था और उसके दुकान पर कोई गार्ड भी नहीं रहता। ऐसे में तीनों ने इस दुकान पर लूट की योजना बनाई थी। तय योजना के तहत वह जैनम ज्वैलर्स में दिनदहाड़े घुसे तथा देशी पिस्टल दिखाकर सोने का सामान समेटने लगे। दुकान मालिक अनिल जैन के विरोध जताने पर आरोपियों ने अनिल जैन से मारपीट की तथा गला घोंटकर उसकी जान ले ली थी। जिसके बाद वह पैदल ही लेकसिटी मॉल के पीछे पहुंचे थे। जहां उनके कपड़े बदलने पर एक ऑटो चालक को उन पर शंका हुई और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे। आरोपियों में शामिल विकास चौधरी को आयड़ के लोगों ने दबोच लिया था जबकि संदीप चौधरी तथा आशीष चौधरी फायरिंग करते हुए एक युवक की स्कूटी छीनकर फरार हो गए थे। गौरतलब है कि पुलिस पूछताछ में पता चला था कि आरोपी विकास चौधरी मुंबई एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ का जवान था, जिसे ऑनलाइन जुए की लत लग गई थी और गंवा चुके पैसे पाने के लिए उसने लूट की साजिश रची और अपने दो अन्य साथियों को उसमें शामिल कर लिया था।
Related Posts
-
लेकसिटी में पहली बार हुआ उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर, मेले से होने वाली आय संस्थान को दी जाएगी मदद
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर. लेकसिटी में बच्चों के बीच करुणा, दया और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से "उदयपुर चिल्ड्रन बिजनेस फेयर 2024" का सफल आयोजन रविवार को हुआ। ... -
एक शाम भैरव के नाम श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या में झूमें उठें भक्तगण
Udaipurviews20 hours agoहर जनम में दादा तेरा साथ चाहिये...... उदयपुर। श्री नाकोड़ा पूर्णिमा मण्डल की ओर से 22 दिसम्बर रविवार संाय साढ़े 6 बजे न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित जीरावाला पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण... -
जार के संजय सैनी प्रदेश अध्यक्ष व सुरेश पारीक प्रदेश महासचिव निर्वाचित
Udaipurviews20 hours agoजर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के चुनाव सम्पन्न, भंवर सिंह बने संगठन महासचिव जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के द्विार्षिक चुनाव में संजय कुमार सैनी प्रदेश अ... -
राष्ट्रीय लोक अदालत: 29 करोड़ से अधिक के अवार्ड पारित
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में 22 दिसंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया ... -
जमीन पर धोखाधड़ी का मामला: भूमाफियाओं पर बेदखली का आरोप
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में भूमि से जुड़ा धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता मन्ना पुत्र थावरा मीणा निवासी पई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताय... -
अज्ञात बाइक सवार ने मारी बुजुर्ग को टक्कर
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 22 दिसंबर : जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही के चलते बुजुर्ग घायल हो गया। पीड़ित रमेश चंद्र पुत्र देवीलाल निवासी बडगांव ने पुलिस को दी रिपोर्ट में ब...