तनाव के बाद बाजार बंद कराए, धारा 144 लागू
संवाद सूत्र, उदयपुर: चित्तौड़गढ़ जिले के पहुंना कस्बे में दशमी पर मंगलवार रात निकाले जाने वाले धार्मिक जुलूस के पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके चलते समूचे जिले में तनाव फैल गया। हालात तब ज्यादा बिगड़ गए जब पथराव से घायल व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई। राशमी थाना पुलिस अभी तक 18 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया गया कि हर साल की तरह दशमी पर पहुंना गांव में दशमी पर जुलूस निकाला जा रहा था। एक मस्जिद के सामने जुलूस निकलने पर समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति जताई थी। जैसे ही जुलूस आगे बढ़ा समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए तथा अफरा—तफरी फैल गई। तनाव की स्थिति मंगलवार रात ही बन गई थी लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते हालात नियंत्रण में थे लेकिन एक घायल के बुधवार सुबह दम तोड़ने के बाद हालात बेकाबू हो गए।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन बाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राथमिक तौर पर उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मृतक की पहचान श्याम लाल छीपा के रूप में हुई।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के सिलसिले में 18 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और उनसे पूछताछ की जा रही है। राशमी थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन की एक टुकड़ी भी पहुंच चुकी है। प्रशासन हालत पर नजर रखे हुवे है और जिन लोगों ने माहौल बिगाड़ा है और बिगाड़ने का प्रयास किया उनके खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
फोटो::चित्तौड़गढ़ के पहुंना कस्बे में धार्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के बाद तनाव की स्थिति के बाद बंद बाजार तथा सुनसान गली।
अस्पताल में मौजूद लोग। जागरण