उदयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले में रोंगटे खड़े करने वाली घटना सामने आई है। खेत में मैथी के फसल निकालते समय थ्रेसर मशीन में महिला की गर्दन कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामला चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के बांगेड़ा मामादेव गांव की है। जहां किसान कन्हैयालाल धाकड़ की से 28 वर्षीय पत्नी टीना खेत पर लगी थ्रेेसर मशीन से मेैथी निकालने में जुटी थी। इसी दौरान उसकी सिर पर ओढ़ी साड़ी थ्रेसर मशीन में फंस गइ्र। जिससे टीना का सिर भी थ्रेसर मशीन में चला गया और मशीन के नुकीले कटर से उसकी गर्दन कट गई। हादसे में उसकी मौत हो गई। हालांकि वहां मौजूद लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना की सूचना पर निम्बाहेड़ा के पूर्व विधायक अशोक नवलखा, सरपंच राजेश धाकड आदि अस्पताल पहुंचे तथा मृतका के परिजनों को सांत्वना दी।