होली त्यौहार के दिन 23 व 24 मार्च को भी चुनाव बूथ पर बैठने के आदेश दिए जाने से बीएलओ शिक्षकों में रोष व्याप्त

फतहनगर। होली त्यौहार के दिन 23 व 24 मार्च को बीएलओ को चुनाव बूथ पर बैठने के आदेश दिए जाने से बीएलओ शिक्षकों में रोष व्याप्त हो रहा है और होली के प्रमुख त्योहार पर भी बीएलओ को राहत नहीं दिए जाने पर मानसिक तनाव हो रहा है। बीएलओ को छूट प्रदान करवाने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा वल्लभनगर के प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) वल्लभनगर द्वारा 19 मार्च को जारी आदेश के अनुसार दिनांक 23 व 24 मार्च को बी.एल.ओ. ड्यूटी पर लगे शिक्षको को बूथ पर बैठने के आदेश जारी किया गया है जो कि समीचीन नहीं है। शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर कार्यालय प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि राजकीय कार्यालयों में शनिवार एवं रविवार को अवकाश रहता है बावजूद बी.एल.ओ. शिक्षकों से अवकाश दिनों में ही कार्य करवाया जाता रहा हैं जो न्याय संगत नही है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि बीएलओ शिक्षको को अवकाश दिनों में बीएलओ कार्य से मुक्त रखा जावे एवं आगामी 23 व 24 मार्च रविवार को होली त्यौहार होने से बीएलओ को बूथ पर बैठने से मुक्त करने के आदेश करवाकर प्रासंगिक आदेश को निरस्त करने के आदेश जारी करवा कर राहत प्रदान करावे। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में संगठन के प्रांतीय कार्यालय द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त जयपुर को निवेदन किए जाने पर दिनांक 23 व 24 मार्च को बूथ पर बैठने से बीएलओ शिक्षकों को मुक्त रखने के आदेश प्रसारित किए गए हैं। जिसके क्रम में संशोधन आदेश जारी किया गया था। आदेश की प्रति साथ में संलग्न की गई। उपखंड निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय वल्लभनगर कार्यालय द्वारा पुनः इस प्रकार के आदेश प्रसारित करने से शिक्षकों में रोष व्याप्त हो रहा है जिसके लिए उक्त आदेश निरस्त कर शिक्षकों को राहत प्रदान करने की मांग की गई।

 

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए स्थानीय परीक्षा के साथ पांचवी-आठवीं बोर्ड परीक्षा की तिथि परिवर्तन की मांग की
प्रांतीय महामंत्री लखारा ने लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र
फतहनगर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए वार्षिक परीक्षा एवं पांचवी बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करवाने के लिए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रांतीय महामंत्री महेन्द्र कुमार लखारा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग की स्थानीय परीक्षा सहित समस्त प्रकार की पांचवी बोर्ड व आठवीं बोर्ड परीक्षा की वर्तमान तिथि परिवर्तित करते हुए नवीन तिथि घोषित करने का आग्रह किया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि महामंत्री लखारा ने अपने पत्र में शिक्षा मंत्री को लिखा कि राजस्थान में 19 एवम 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई है। लोकसभा चुनाव होने के कारण स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया जाना है तथा शिक्षकों एवं विद्यालय कार्मिकों की ड्यूटी भी मतदान दलों में लगाई जाती है। वर्तमान में बोर्ड के अलावा अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां भी 8 अप्रैल से 25 अप्रैल तक निश्चित है तथा एक मई 24 से नए शिक्षा सत्र का भी प्रारंभ होना है, जिसका निर्धारण शिविरा पंचांग में किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा भी पांचवीं बोर्ड परीक्षाओं को 15 से 20 अप्रैल 24 तक करवाया जाना निश्चित किया गया है। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि महामंत्री लखारा ने शिक्षकों की परेशानी से अवगत कराते हुए पत्र में लिखा कि लोकसभा चुनाव के कारण पांचवीं बोर्ड परीक्षा एवं अन्य कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन एवं उनका परीक्षा परिणाम तथा नए सत्र के शुभारंभ का होना संभव नहीं होने के कारण उक्त तिथियां में संशोधन किया जाना अपेक्षित है। जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन व जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने कहा कि संगठन के अनुरोध पर शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली सभी तरह की परीक्षाओं की तिथियां में संशोधन कर नई तिथियों की घोषणा किया जाना उचित रहेगा। परीक्षा की तिथियों में संशोधन करने से शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी व परीक्षा ड्यूटी एक साथ करने से आने वाली समस्या से राहत मिलेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!