पाक की एक ओर नापाक हरकत- हिन्द को बदनाम करने की कोशिश

एशिया कप का एक मैच 4 सितंबर को पाक और भारत के बीच खेला गया। मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज का एक कैच भारतीय किक्रेटर अर्शदीप से छूट गया , इसके बाद परिणाम में पाकिस्तान मैच जीत गया । क्रिकेट अनिश्चिताओं वाला खेला है। खेल है इसमें हार-जीत होती रहती हैं। लेकिन पाकिस्तान ने गन्दी चाल चलते हुए भारत की हार को अर्शदीप के नाम के साथ “ खालिस्तानी‘‘ शब्द से ट्रेंड करवा दिया। यह किसी भी देश और खेल के लिए शोभनीय नहीं।

इस घटना से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हुई। भारत की हार सोशल मीडिया में अर्शदीप के नाम के साथ “खालिस्तानी‘‘ लिख कर बकायदा पाकिस्तानी अकाउंट्स से ट्वीट हुए। बात यही तक नहीं रुकी अर्शदीप को खालिस्तान का ब्रांड अम्बेसडर बताने की भी कोशिश की गई।

कट्टरपंथी और वामपंथी मीडिया का भी शामिल होने की आशंका

बदनियत के इस खेल में भारतीय वामपंथी मीडिया का भी हाथ हो सकता है। इससे इंकार नहीं किया जाना चाहिए। इसीलिए तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होना संभव हुआ। देश के कई नामी समाचार पत्र समूहों ने भी बिना पड़ताल किए रिपोर्ट तैयार कर ली जो आग में घी  का काम करने वाली बनी । एक इस्लामिक कट्टरपंथी ने तो अर्शदीप के साथ खालिस्तान शब्द वाले तमाम फोटोज का कोलाज बनाकर पोस्ट किया । वहीं एक भारतीय क्रिकेटर ने उल्टा देश के क्रिकेट प्रेमियों को लताड़ा। शायद इसमें किसी षड़यंत्र की बू आ रही है।

सच्चाई – सोशल मीडिया एक्टिविस्ट एक यूजर ‘ द हॉम आई ने पूरे प्रोपेगेंडा से पर्दा उठाया और विस्तार से बताया। जिसमें बताया गया कि अरब और पाकिस्तानियों ने भारतीय बनकर ट्वीट किए ।   ऐसा पूर्व में भी भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को  लेकर भी हो चुका है।

पाकिस्तान के जैक हामिद ने पूरी घटना के ट्रेंड को आरम्भ किया । इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार डब्ल्यू एस खान ने शेयरिंग किया । सोशल मीडिया के जानकार अंशुल सक्सैना का कहना है कि पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया भारत की छवि खराब करने को उतारू है।

पाक की गंदगी का खेल विकिपीडिया पेज तक भी पहुंच गया। जिसके चलते अर्शदीप के विकिपीडिया पेज पर भी खालिस्तान लिखा दिखने लगा । अंशुल का दावा है कि यह छेड़खानी जिस आई पी एड्रेस से हुई है वो पाकिस्तान की है।

सरकार ने दिखाई गंभीरता – पूरे घटनाक्रम के बाद भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने तत्परता दिखाई और भारत में विकिपीडिया के अधिकारियों को निर्देश जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है ।

पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज ही नहीं आता । हर बार कुछ न कुछ गंदी चाल चल ही लेता है। पाकिस्तान की ऐसी हरकतों के पीछे आखिर क्या इरादा है। हर बार वो अपनी बेइज्जती करवाने के बाद भी ऐसी नापाक कोशिश करता है। यह किसी तरफ इशारा है? इसके लिए सरकार और देशवासियों को जरूर चिंतन करना होगा ? आगे ऐसे प्रौपगंडा नहीं चले इसके लिए प्रयास होना चाहिए।

लेखक-भगवान प्रसाद गौड़, उदयपुर

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!