पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह

उदयपुर। शहर के सवीना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार शाम होने जा रहे बाल विवाह के रूकवाया। साथ ही वर—वधू पक्ष के लोगों को नोटिस थमाते हुए उन्हें पाबंद किया।
मिली जानकारी के अनुसार जिला विधिक समिति के अध्यक्ष अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा को सवीना क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह के बारे में सूचना मिली थी। उन्होने सवीना थाना पुलिस को बाल विवाह रोके जाने को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर सवीना थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा पता चला कि वहां एक नाबालिग का विवाह होने जा रहा था। जिस पर पुलिस ने वधू और वर पक्ष के लोगों को नोटिस थमाते हुए पाबंद भी किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!