नारायण सेवा संस्थान कोलकाता में हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर संचालित करेगा

वेस्ट बंगाल के अग्निशमन मंत्री ने दिव्यागों को दिया आशीर्वाद

उदयपुर, 4 मार्च। नारायण सेवा संस्थान द्वारा पश्चिम बंगाल के दिव्यांगों के सेवार्थ कोलकाता में नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के 350 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ-पैर लगाए गए। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में वेस्ट बंगाल सरकार के अग्निशमन मंत्री सुजीत बॉस पहुंचे और संस्थान की सेवाएं देख अभिभूत हुए। शिविर में आए दिव्यांगों और उनके परिजनों से मिलकर उनके अनुभव जाने। संस्थान को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष अग्रवाल ने बंगाल के दिव्यांगजनों को शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से समर्थ बनाने के लिए हाईटेक ट्रेनिंग सेंटर कोलकाता में शुरू करने का प्रस्ताव रखा। जिसके लिए मंत्री ने उनका स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!