उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास क्षेत्र में एक होटल द्वारा सड़क पर बोरवेल खुदवाने का मामला सामने आया है। मिली शिकायत के बाद नगर निगम ने बोरवेल की खुदाई काम रुकवाया तथा उपयोग में लिया जा रहा सामान जब्त कर लिया।
नगर निगम के राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर ने बताया कि शिकायत के बाद जब टीम मौके पर पहुंची तब तक होटल संचालक बीस फीट के तीन पाइप जमीन में उतार चुका था। काम रूकवाने के लिए गोवर्धनविलास थाने से पुलिस जाब्ता बुलाया गया। नगर निगम की टीम ने बोरवेल मशीन बंद कराई बोरवेल के लिए उपयोग मे लाया जा रहा सामान जब्त कर लिया। साथ ही निगम ने होटल संचालक को पाबंद किया कि वह सड़क पर बोरवेल की खुदाई नहीं कराएगा। बताया गया कि होटल में पहले से ही एक बोरवेल था, लेकिन उसमें पानी नहीं आने पर संचालक ने रोड पर नया बोरवेल की खुदाई का काम शुरू कराया था।
सड़क पर बोरवेल खुदवा रहा था होटल संचालक, निगम ने सामान किया जब्त
