उदयपुर, 21 फरवरी। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर सह आयोजक राबाउमावि. रेजीडेंसी द्वारा ओलम्पिक मिशन 2028 जागरूकता शिविर का आयोजन राबाउमावि रेजीडेंसी एवं गुरु गोविन्द सिह विद्यालय में किया गया।
जिला खेल अधिकारी अजीत कुमार जैन ने बताया कि इसमें पंजीयन हेतु लगभग 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जैन ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और मिशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। शिविर में सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग उदयपुर के सानिध्य में खिलाड़ियों का पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग की संयुक्त निदेशक शीतल अग्रवाल, रेजीडेंसी प्राचार्या रंजना मिश्रा, साइबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुलदीप सिंह, नेतराम, स्पोर्ट्स फिजियो राहुल खन्ना, रोहित शर्मा, खेल प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, हेमन्त अटवाल, केशुलाल भील, रोजी बग्गा, दीपक प्रताप चावरिया, राधेश्याम सुथार उपस्थित रहे।
त्रिदिवसीय आवासीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन
उदयपुर, 21 फरवरी। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में त्रिदिवसीय आवासीय पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। उपनिदेशक डॉ. लक्ष्मी नारायण ने प्रशिक्षण में आए पशुपालकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताए गए अनुभवों को पूरा लाभ उठाने की बात कही। पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान के डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी ने शिविर के उद्देश्यों के साथ बकरी पालन की उपयोगिता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। संस्थान की डॉ. पद्मा मील ने पशुपालन संबंधी व्यवसाय व पशु आहार के बारे में बताया और डॉ. सुरेश शर्मा ने घरेलू उपचार से पशुओं के प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।