राजसमन्द : वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

राजसमन्द। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2024 आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुमन बडोला ने बताया कि वर्ष पर्यन्त विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण समारोह में अकादमिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, राष्ट्रीय सेवा योजना, कला परिषद वाणिज्य परिषद ,विज्ञान परिषद, महिला अध्ययन प्रकोष्ठ एवं खेल गतिविधियों के पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में गुलनाज बानो, रीना कुमावत, आशा कुमावत, स्वालिया बानो एवं समूह के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में श्रीमती निर्मला मीणा डॉ. बृजेश कुमार बसोतिया, डॉ. संतोष भंडारी, डॉ. प्रतीक विजय, डॉ. गोपाल लाल कुमावत डॉ. अनिल कालोरिया, डाॅ. मीनाक्षी बोहरा आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विभा शर्मा एवं श्री विजेंद्र कुमार शर्मा के द्वारा किया गया

 

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!