स्वयंसेवकों एवं लर्नस की आमुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

उदयपुर 24 जनवरी। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत स्वयंसेवक की आमुखीकरण कार्यशाला गोगुन्दा ब्लॉक के जसवंतगढ़ में सम्पन्न हुई। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी भीकम्बर सिंह ने बताया कि कार्यशाला में रोटरी क्लब सूर्या के निर्मल कुणावत, विक्रान्त साकद्वीपी, पुनीत सक्सेना, धीरज जोशी एवं प्रधानाचार्य कृष्ण चन्द्र आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब सूर्या द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए टेबल सेट, पंखे एवं अन्य उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग एवं योगदान देने का संकल्प लिया। अन्त में आभार सहायक परियोजना अधिकारी चन्द्रवीर सिंह चौहान ने जताया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का मेगा फॉलोअप कैम्प आज
जिला कलक्टर ने अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

उदयपुर 24 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में वीसी में दिए गए निर्देशों की अनुपालना में गुरुवार 25 जनवरी को जिले की समस्त पंचायत समिति मुख्यालयों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का मेगा फॉलोअप कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने इन मेगा फॉलो अप कैम्प के सफल आयोजन के लिए जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को अपने स्तर से समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कराते हुए इन कैम्पों के माध्यम से अधिकतम प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर ने इस कैम्प में केन्द्र सरकार की लोकहितकारी योजनाओं उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना तथा आयुष्मान भारत कार्ड में अब भी शेष रह गये पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण कराते हुए लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी से समन्वय कर समस्त पंचायत समितियों में अपने अधिकारियों/कार्मिकों को कैम्प में उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए विभाग से संबंधित योजनाओं में अधिकतम लाभार्थियों का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें तथा जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं इसका पर्यवेक्षण करें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!