उदयपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऐश्वर्या कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता महिला विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग, एमपीयूएटी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गायत्री तिवारी थी ।
बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता ने शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और पोषण में समान अवसर, बालिकाओं के अधिकारों की जागरूकता और बाल विवाह, भेदभाव और लड़कियों के खिलाफ हिंसा जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ.गायत्री तिवारी ने उपस्थित श्रोताओं से कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी लड़कियों को मजबूत, स्वतंत्र और निडर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस संकल्प के क्रियान्वयन के लिए सभी को बालिकाओं को वैचारिक समानता, सहायता और साधन संपन्न बनाना होगा।
कार्यक्रम का संचालन छात्र फेबा जैकब ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बालिका के अधिकारों और शिक्षा का समर्थन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में छात्रा विशाखा असौड़ा ने सभी को धन्यवाद दिया।
बालिका दिवस पर सेमिनार आयोजित
