डी पी एस, उदयपुर के प्रो. वाइस चेयरमेन का अयोध्या में रामलला के दर्शन उपरान्त उदयपुर लौटने पर भव्य स्वागत

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मणि अग्रवाल विगत 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य धार्मिक समारोह में विशेष निमंत्रण के तहत भाग लेने वहाँ पहुँचे।
यह अग्रवाल दंपत्ति प्राण-प्रतिष्ठा के लिए संपन्न हुई पूजा-अर्चना व शास्त्रोक्त विधि में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उस अलौकिक क्षण के साक्षी बने। इस समारोह में उन्हें देश के बहुप्रतिष्ठित गणमान्य लोगों से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ साथ ही श्री राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महाराज स्वरूपानंद जी से भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस समारोह की सुंदर व सुखद स्मृतियों को संजोए हुए अग्रवाल दंपत्ति आज उदयपुर लौट आए। इस अवसर पर डी पी एस स्कूल के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया, उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई तथा समस्त डी पी एस स्टाफ ने उनके उदयपुर लौटकर आने पर ऐयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!